इंजीनियरिंग कॉलेज में उमंग26 का शुभारंभ 

0
77

तीन दिवसीय महोत्सव में छात्र और शिक्षक क्रिकेट, कबड्डी और बौद्धिक प्रतियोगिताओं दिखा रहे दम                            बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का परिसर इन दिनों उल्लास और ऊर्जा से सराबोर है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित कॉलेज स्तरीय तीन दिवसीय खेल-कूद सह साहित्यिक महोत्सव “उमंग26” का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 10 से 12 जनवरी तक चलेगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी आलोक वत्स एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रवि बहादुर रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

महोत्सव की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने सह-प्राध्यापकों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके बाद खेल मैदान में फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया, जिससे खेल प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। उमंग’26 के तहत क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, दौड़, शतरंज और कैरम जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। खास बात यह है कि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी मैत्री मुकाबले हो रहे हैं, जिससे कॉलेज में सौहार्द और टीम भावना का माहौल बना हुआ है। साहित्यिक गतिविधियों में वाद-विवाद, भाषण, कविता पाठ, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मकता को मंच दिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य और गीत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने कहा कि खेल और साहित्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। कुल मिलाकर प्ले परफॉर्म एंड सेलिब्रेट थीम पर आधारित उमंग26 कॉलेज की सकारात्मक और जीवंत शैक्षणिक संस्कृति को खूबसूरती से दर्शा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here