आंधी में गिरी दीवार, दबने से हुई महिला की मौत

0
1492

बक्सर खबर : आंधी-पानी ने जिले में एक महिला की जान ले ली।सोनवर्षा ओपी के अमरूदी टोला में दीवार गिरने से रमावती देवी की मौके पर ही मौत हो गई । दोपहर बाद बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को परेशान कर दिया। बारिश से अपना गोइंठा बचाने के लिए अमरूदी टोला निवासी विनोद यादव की पत्नी रमावती देवी घर से बाहर निकली। तब बहुत तेज हवा चल रही थी। गोइंठा बचाने के दौरान बगल में स्थित दीवार हवा की वजह से रमावती पर गिर पड़ी। उसकी वहीं मौत हो गई।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here