ठंड के कारण 13 तक आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश

0
844

-जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, अब 15 को खुलेंगे विद्यालय
बक्सर खबर। ठंड के प्रकोप को देखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जिलाधिकारी साहिला ने जारी कर दिया है। आठ जनवरी की संध्या उनके कार्यालय से जारी यह नौ से 13 तक प्रभावी रहेगा। पत्र में कहा गया है प्री-नर्सरी, आंगनबाड़ी से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।

नौवीं अथवा उसके ऊपर की कक्षाएं दिन के 10:30 से अपराह्न 3:30 तक संचालित की जा सकती हैं। ऐसा ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए किया गया है। जिस दिन यह आदेश समाप्त हो रहा है। उसके अगले दिन 14 को मकर संक्रांति का अवकाश पूर्व से घोषित है। 15 को गुरुवार है। अगर मौसम अनुकूल हुआ तो विद्यालय उस तिथि को खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here