शिवपुरी मोहल्ले में देर रात हंगामा, पुलिस ने मौके से पिस्टल बरामद कर भेजा जेल बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में शराब के नशे में पिस्टल लहराकर एक परिवार को आतंकित करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवपुरी मोहल्ला निवासी गौतम कुमार पिता-नरसिंह सिंह और शुभम मिश्रा पिता-अशोक कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली थी कि दो युवक एक घर को निशाना बनाकर पिस्टल लहराते हुए धमकी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, जहां दोनों युवकों को धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के समय दोनों युवक शराब के नशे में थे। मेडिकल जांच में भी शराब सेवन की पुष्टि हुई है।





























































































