डाउन लाइन के विवेक एक्सप्रेस से 30 लाख से ज्यादा की ड्रग्स बरामद बक्सर खबर। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। असम के मोरियानी रेलवे स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान विवेक एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई है। इस मामले में बक्सर जिले के एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव निवासी राजू कुमार राम, पिता स्वर्गीय रामनाथ राम के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी दो दिन पहले की गई थी, जिसकी जानकारी सोमवार को स्थानीय मीडिया के माध्यम से सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार असम रेल पुलिस द्वारा ट्रेन की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स की यह खेप होजाई से तिनसुकिया की ओर ले जाई जा रही थी, जहां से इसे ऊपरी असम के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने की योजना थी। बताया जा रहा है कि बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू कुमार राम लंबे समय से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था और पिछले दो वर्षों में अवैध कारोबार के जरिए उसने काफी संपत्ति भी अर्जित की है। फिलहाल असम पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से गहन पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।



























































































