डीएम ने च्यवन ऋषि औषधि पार्क व ओपन जिम का किया उद्घाटन 

0
293

बंदी दरबार में 12 कैदियों ने रखी समस्याएं, मुक्ति ब्रांड के तहत जेल उत्पाद बेचने के निर्देश                              बक्सर खबर। सेन्ट्रल जेल में शनिवार को जिलाधिकारी साहिला द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ बंदी दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेल प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। निरीक्षण की शुरुआत में जिलाधिकारी ने बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए कारा परिसर में नव अधिष्ठापित च्यवन ऋषि औषधि पार्क और ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। औषधि पार्क में तुलसी, एलोवेरा, आंवला, लाल चंदन, हींग, लौंग सहित कुल 51 प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जो बंदियों के स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक होंगे।

इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में बंदी दरबार आयोजित किया गया, जिसमें कुल 12 बंदियों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी साहिला ने सभी मामलों के नियमानुसार निष्पादन के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्रवाई कराने का निर्देश अधीक्षक, केन्द्रीय कारा ज्ञानिता गौरव को दिया। उन्होंने बंदियों से कहा कि वे आगे भी अपनी समस्याएं आवेदन के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। बंदी दरबार में पुलिस उपाधीक्षक, भवन प्रमंडल व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को पौधा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

फोटो – सेंट्रल जेल में आयोजित बंदी दरबार में शामिल डीएम व अन्य अधिकारी

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारा में संचालित विभिन्न निर्माण शालाओं का भी जायजा लिया। वस्त्र, बढ़ई, सिलाई, मसाला-पाउडर, कास्टिक, लाइफर साबुन और फिनाइल निर्माण से जुड़ी कार्य पद्धति की जानकारी ली गई। उन्होंने इन गतिविधियों को और विस्तृत स्तर पर लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की जरूरत के अनुसार जेल में निर्मित सामानों को मुक्ति ब्रांड के तहत आउटलेट के माध्यम से बाजार में बेचा जाए। इसके अलावा कारा रेडियो दोस्ती, कारा सैलून, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, टेलीफोन बूथ और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। कारा अस्पताल, पाकशाला, जेल परिसर की साफ-सफाई तथा निर्माणाधीन बंदी बैरकों की प्रगति की समीक्षा की गई। अंत में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बंदियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए नियमानुसार सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here