—रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए कड़े निर्देश बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन और आगामी निर्वाचन प्रक्रियाओं की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी साहिला ने सदर प्रखंड परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी। उन्होंने परिसर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की।
इसके साथ ही, आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता को भी परखा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से सुरक्षित रहा जा सके। डीएम ने वेयर हाउस के भीतर मशीनों के उचित रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। बिजली के सुचारू संचालन और शॉर्ट-सर्किट जैसी समस्याओं से बचाव के लिए तकनीकी ऑडिट होता रहे। उप निर्वाचन पदाधिकारी को इन सभी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने का जिम्मा सौंपा गया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमला सक्रिय दिखा। मौके पर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित निर्वाचन शाखा के संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
































































































