——बिहार सेन्ट्रल स्कूल के बच्चों ने साझा की अपनी खुशी बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल से शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए गुरुवार को बच्चों का दल हंसी–खुशी रवाना हुआ। स्कूल बस से निकलने वाले इस दल में कक्षा पांच से लेकर दसवीं तक के कुल 85 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने बताया कि ऐसे परिभ्रमण बच्चों में सामाजिक बोध, समूह भावना और नवाचार की समझ को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी वातावरण से मिला अनुभव बच्चों को अधिक परिपक्व और आत्मविश्वासी बनाता है।
यह शैक्षणिक यात्रा देवदरी और राजदरी अभ्यारण्य के साथ-साथ प्रसिद्ध जलप्रपातों और प्राकृतिक दृश्यों के अवलोकन के लिए आयोजित की गई है। बच्चों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वर्ग दशम की छात्रा रोशनी सिंह ने कहा कि इस तरह के परिभ्रमण से बच्चों में सामाजिक जानकारियां और समझ बढ़ती है। वहीं वर्ग नवम की शीतल कुमारी का कहना है कि यह यात्रा उन्हें नई ऊर्जा और मार्गदर्शन प्रदान करती है। इस शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान बच्चे न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे, बल्कि टीमवर्क और व्यवहारिक सीख भी हासिल करेंगे।






























































































