शीतलहर में परीक्षा केंद्र की दूरी बनी परेशानी

0
501

यूजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में असंतोष, प्राचार्य ने परीक्षा नियंत्रक को लिखा पत्र                        बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूजी सेमेस्टर-1 परीक्षा 2025 आगामी 10 जनवरी से 17 जनवरी तक संपन्न होनी है। लेकिन कड़ाके की ठंड और परीक्षा केंद्र की दूरी को लेकर विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। जिले में जारी शीतलहर के बीच परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर चौसा स्थित महर्षि च्यवन महाविद्यालय में बनाए जाने से परीक्षार्थियों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। शहर स्थित प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. महेश दत्त सिंह ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर गंभीर चिंता जताई है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि इस वर्ष उनके महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जबकि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहीं अध्ययनरत हैं।

प्राचार्य ने बताया कि चौसा स्थित महर्षि च्यवन महाविद्यालय रेलवे स्टेशन से काफी दूरी पर स्थित है, जिससे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को आने-जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। शीतलहर के प्रकोप में इतनी लंबी दूरी तय करना विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए जोखिमपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों द्वारा लगातार प्राचार्य कक्ष में शिकायतें की जा रही हैं। छात्रों का कहना है कि ठंड, परिवहन की सीमित सुविधा और समय पर केंद्र पहुंचने की चिंता के कारण परीक्षा प्रभावित हो सकती है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. महेश दत्त सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षा केंद्र में बदलाव कर किसी नजदीकी महाविद्यालय में परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके और परीक्षा सुचारु एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here