अरे दिनदहाड़े चुरामनपुर में किसने मार दी युवक को गोली

0
2130

बक्सर खबर। औद्योगिक थाना के चुरामन पुर गांव में एक बार फिर गोली चली है। सूचना के अनुसार घायल मिहिर कुमार को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पूछने पर एक ही झटके में औद्योगिक पुलिस ने तो घटना को ही गलत ठहरा दिया। लेकिन ग्रामीण सूत्रों ने बताया यह विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है।

विवादित जमीन का एक टुकड़ा गोपाल प्रसाद ने शायद किसी को बेचा था। मिहिर उन्हीं का बेटा है। वैसे अभी सच सामने नहीं आया है कहानी कुछ दूसरी भी हो सकती है। सदर अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया गोली मिहिर के पैर में लगी है। वह खतरे से बाहर है । पूछने पर उसने बताया मैं बीए स्नातक द्वितीयवर्ष का छात्र हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here