बक्सर खबर। शहर के छोटकी सारीमपुर में रहने वाले छांगू पासवान लापता हो गए हैं। आज गुरुवार की सुबह 7 बजे ही वे घर से निकले थे। उसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि वे थोड़े से भोले स्वभाव के हैं। पिता पंजाबी पासवान की पहले ही मौत हो चुके हैं। परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे हैं। अगर आपमें से वह किसी को नजर आए तो इस नंबर पर सूचना दें सकते हैं, 8271868562


































































































