चौसा थर्मल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, मजदूर की मौत

0
1684

पाइप के नीचे दबकर गई गयाजी निवासी राजकुमार की जान, सुरक्षा में लापरवाही का आरोप                       बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर प्लांट में काम के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। प्लांट परिसर में एलएंडटी के तहत पावर मैक कंपनी में कार्यरत 44 वर्षीय मजदूर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। राजकुमार बिहार के गयाजी जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि राजकुमार ग्राइंडर से भारी-भरकम पाइप पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक पाइप सरक गया और वह उसके नीचे दब गया। जब तक आसपास काम कर रहे मजदूर पाइप हटाकर उसे बाहर निकाल पाते, तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे की खबर फैलते ही प्लांट में काम कर रहे मजदूरों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग शुरू कर दी। मांगों को लेकर मजदूरों ने काम पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे प्लांट का कामकाज प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही संबंधित थाना के थानाध्यक्ष शम्भू भगत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। साथ ही प्लांट प्रबंधन और कंपनी के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि मजदूरों की मांगों पर बातचीत हो सके।पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here