जनसेवा और सादगी के प्रतीक रहे चौबे जी, विकास को दी नई दिशा बक्सर खबर। चार बार के पूर्व सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता स्व. लाल मुनी चौबे की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप राम कुमार सिंह के आवास पर भाजपा नगर इकाई ने किया जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने की, जबकि संचालन नगर महामंत्री अंजय चौबे ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि श्रद्धेय लाल मुनी चौबे न केवल एक सफल जनप्रतिनिधि रहे बल्कि बक्सर की जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष के रूप में उनकी पहचान रही। लगातार चार बार सांसद निर्वाचित होकर उन्होंने बक्सर की समस्याओं को संसद तक पहुंचाने और विकास कार्यों को गति देने का काम किया।
वक्ताओं ने कहा कि चौबे जी का सादगीपूर्ण जीवन, जनहित के मुद्दों पर उनकी दृढ़ता और सेवा भावना आज भी प्रेरणास्रोत है। क्षेत्र की जनता उन्हें श्रद्धा और आदर से याद करती है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब उनकी जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए जिला के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता अमर जायसवाल, संत सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, सुनील सिंह, संध्या पांडेय, राकेश महतो, राकेश सिंह, सुभाष सिंह, रमेश वर्मा, अजय श्रीवास्तव, गोरखनाथ वर्मा, मनीष चौबे, राजेश पांडेय, आशु राय, अक्षय ओझा, सूर्यभान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।