विश्वामित्र सेना की मुहिम ने दिलाई 24 करोड़ की योजना को मंजूरी, गायत्री मंत्र थीम पर सजेगा पार्क बक्सर खबर। कभी एक ख्वाब था, अब हकीकत बन चुका है। विश्वामित्र सेना की लगातार चल रही मुहिम को एक और बड़ी सफलता मिली है। शहर के मृत सोन नहर पर महर्षि विश्वामित्र पार्क निर्माण की औपचारिक स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई है, जिसे विश्वामित्र सेना अपनी संघर्षशील यात्रा की ऐतिहासिक जीत मानती है। इससे पहले रामरेखा घाट पर कॉरिडोर निर्माण की स्वीकृति भी इसी प्रयास का परिणाम थी। उक्त बातें विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं।
महर्षि विश्वामित्र पार्क 24 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पार्क गायत्री मंत्र की थीम पर तैयार होगा, जो बक्सर को आध्यात्मिक पर्यटन का नया ठिकाना बनाएगा। इस उपलब्धि के पीछे विश्वामित्र सेना ने लगातार ज्ञापन, जनजागरण और जनप्रतिनिधियों से संवाद के जरिए इस योजना को सरकार की प्राथमिकता में लाने का काम किया। विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने इस मंजूरी को बक्सर की ऐतिहासिक जीत करार दिया। उनके मुताबिक यह सिर्फ एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि बक्सर की तपोभूमि, गौरव और आध्यात्मिक पहचान की पुनर्स्थापना है। उनका मानना है कि इस योजना से न केवल शहर की सुंदरता और पहचान बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।