चोरी के गहने, टीवी, पेनड्राइव और अन्य सामान बरामद, रैकेट में शामिल सामान खरीदने वाले भी सलाखों के पीछे बक्सर खबर। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझा ली है। नगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार हो रही चोरियों के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा था। इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवक समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी के सारे गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य कीमती चीजें भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। 22 जून को नगर थाना को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चोरी की सूचना मिली थी, जहां चोरों ने गेट को धारदार हथियार से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महदह निवासी सोनल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने न सिर्फ इस घटना बल्कि नगर थाना क्षेत्र के दो अन्य कांडों में भी संलिप्तता स्वीकार की। उसके बताए अनुसार उसके साथी मोनू उर्फ कृष्णा कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी का सोने-चांदी का सामान रिंकु देवी को बेचा गया था, जबकि इलेक्ट्रॉनिक आइटम सोना देवी और नसीम खान के पास खपाया गया। पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर सभी सामान बरामद कर लिए और तीनों खरीददारों को भी गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से दो जोड़ी दुल्हन पायल,12 पीस चांदी के सिक्के,4 जोड़ी चांदी की बिछिया,2 सोने की नथिया, 1 सोने की चेन और अंगूठी,1 जोड़ी सोने का झुमका, 2 एलईडी टीवी 30 इंच और 20 इंच, 1 डीवीडी, 4 पेनड्राइव,1 स्टेबलाइजर और 1 डोर बेल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनल कुमार सिंह, पिता- शैलेश कुमार सिंह, महदह, थाना मुफस्सिल, 2.मोनू उर्फ कृष्णा कुमार, पिता- नंदजी गुप्ता, बुधनपुरवा, थाना- नगर, 3. रिंकु देवी, पति- नंदजी साह, बुधनपुरवा, थाना- नगर, 4. नसीम खान, शांतिनगर, थाना- नगर, 5. सोना देवी, पति- बुचुन राजभर, शांतिनगर, थाना- नगर के रूप में हुई है।एसडीपीओ धीरज कुमार ने नगर थाना में प्रेसवार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी।