–13 जनवरी को रक्तदान शिविर के लिए भी अलख जगाई बक्सर खबर। नए वर्ष की शुरुआत मानवता और सेवा के संकल्प के साथ करते हुए ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर एक सराहनीय पहल की। कड़ाके की ठंड को देखते हुए रात्रि करीब 11 बजे ब्लड संस्था के रक्तवीर शहर की सड़कों, झुग्गी-झोपड़ियों और किला मैदान जैसे इलाकों में पहुंचे और बेसहारा लोगों को कंबल बांटे। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं संस्था के सदस्य सुमित मानसिंहका ने कहा कि ब्लड संस्था हमेशा मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है। रक्तदान हो या सामाजिक जरूरत, संस्था की सक्रियता समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। कंबल वितरण में रक्तवीर प्रभात कुमार, प्रभा रंजन, कुमार गौरव, नसीम नायक, रविशंकर शर्मा, आदिल खान, सैफ अंसारी और प्रियेश की सक्रिय भागीदारी रही। लाभार्थियों ने इस मदद के लिए आभार जताया और इसे ठंड में बड़ी राहत बताया। रक्तवीरों ने बताया कि यह सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही 13 जनवरी को होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।




























































































