बक्सर खबर। बहन को लेकर भाई की नियत खराब थी। उसने ऐसा प्रस्ताव रखा जिसका उसने विरोध किया। बात जब हद से आगे गुजर गई तो इसकी शिकायत पुलिस से की। डुमरांव पुलिस ने पिंकी की शिकायत पर भाई इख्तेसार उर्फ लाला को जेल भेज दिया है। सूचना के अनुसार डुमरांव शहर के ठठेरी बाजार में रहने वाली पिंकी खातुन मंगलवार को घर में काम कर रही थी। इसी बीच उसका भाई घर आया।
वह अपने पिता इस्लाम के साथ मारपीट करने लगा। बहन ने देखा तो इसका विरोध किया। आप उनके साथ ऐसा क्यूं कर रहे हैं। पूछने पर उसने कहा मैंने तुमसे कहा था। मेरी मालिश करो। इसपर बहन ने कहा कि यह संभव नहीं है। इस पर भाई ने कहा कि तुम दोनों को घर से निकाल दूंगा। पुलिस ने अनुसार यह गिरफ्तारी मंगलवार को हुई।


































































































