ठंड में सेहत का सहारा बना रोटरी का मुफ्त मेडिकल कैंप

0
96

श्रीचंद मंदिर परिसर में पीपीएच कैंप, सैकड़ों लोगों ने कराई जांच                                                                       बक्सर खबर। ठंड के मौसम में आम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब की ओर से शहर के नया चौक स्थित श्रीचंद मंदिर परिसर में एक भव्य पीपीएच मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर शुगर जांच, रक्तचाप जांच, वजन माप सहित कई सामान्य बीमारियों का मुफ्त इलाज और दवाओं का वितरण किया गया। मेडिकल कैंप में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ दिलशाद आलम, डॉ सौरभ राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ट्विंकल एवं डॉ गुड़िया तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ खालिद ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली।

मौके पर डॉ दिलशाद आलम और सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। ठंड के मौसम में ऐसे कैंप लोगों के लिए बेहद जरूरी हैं।‌ यह कैंप बक्सरवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जिसे भविष्य में भी लगातार जारी रखा जाएगा। रोटरी क्लब के लगभग सभी सदस्यों ने कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सीनियर रोटेरियन प्रदीप जायसवाल, दीपक अग्रवाल, रमाशंकर सिंह, सचिव एसएम साहिल, अध्यक्ष डॉ दिलशाद, प्रोजेक्ट चेयर राजेश कुमार केसरी, मंजेश केसरी एवं उनकी धर्मपत्नी, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, रोटरेक्ट राहुल, मनीष, अनिल केसरी, रवि जी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here