बक्सर खबर । सदर प्रखंड के दहिवर गांव में मंगलवार की शाम खलिहान में आग लग गई। जिसमें तीन किसानों की सफल राख हो गई। सूचना के अनुसार भीम सिंह की खलिहान में दो बिघा की फसल रखी थी। इसके अलावा छोटेलाल पासवान और रामाज्ञा पासवान की फसल भी उन्हीं के खलिहान में रखी थी। उनकी सफल भी राख हो गयी है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना औद्योगिक थाने और फायर बिग्रेड को दी। स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का किसानों ने भरपुर प्रयास किया। लेकिन उनकी सफल को बचाया नहीं जा सका। क्योंकि फायर ब्रिगेड की टीम भी समय से वहां नहीं पहुंच सकी।

































































































