शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा, हर बच्चे को मिलेगा समान अवसर बक्सर खबर। भारती शिक्षा समिति द्वारा अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की नई प्रबन्धकारी समिति का गठन किया गया है। इस नई समिति में पूर्व आईपीएस व भाजपा नेता आनन्द मिश्र को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति का कार्यकाल 04 सितम्बर 2027 तक रहेगा। अध्यक्ष बनने के बाद आनन्द मिश्र ने विद्यालय परिवार और स्थानीय समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। शिक्षा ही स्वयं को, समाज को और देश को विकसित भारत 2047 की राह दिखाएगी।
उन्होंने साफ कहा कि चाहे कोई भी बच्चा किसी भी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो, उसे गुणवत्तापूर्ण और समान अवसर वाली शिक्षा मिलनी चाहिए। पढ़ाई का स्तर हो या संसाधनों का वितरण हर जगह समानता सुनिश्चित करना समिति का पहला कर्तव्य होगा। आनन्द मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया कि विद्यालय में चरित्र निर्माण, मूल्य आधारित शिक्षा और विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।




























































































