‌‌‌ टला हादसा : बक्सर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

0
1180

-अपराह्न पांच बजे के लगभग हुई दुर्घटना, ऑनलाइन करने की कवायद
बक्सर खबर। स्टेशन के मालगोदाम के समीप शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। हुआ कुछ यूं की गोदाम की तरफ संट लाइन में जा रही मालगाड़ी के इंजन बेपटरी हो गया। हालांकि उसके दो पहिए ही नीचे उतरे हैं। लेकिन, इस वजह से रेलवे के अधिकारियों के पसीने छूट गए। बेपटरी हुए इंजन को लाइन पर लाने के लिए पीडब्ल्यूआई डिजीवन के सभी कर्मचारी और अधिकारी मौके पर दौड़े। संयोग यह ठीक का था कि जिस समय गाड़ी पिछे आ रही थी। वह इटाढ़ी रेलवे फाटक को पार कर गई थी।

अगर वाकया वहां होता तो बक्सर-इटाढ़ी मार्ग पर परिचालन बंद हो जाता। यह वाकया अपराह्न साढ़े पांच बजे के आस-पास हुआ। पूछने पर बक्सर के स्टेशन मास्टर ने बस इतना कहा, अभी हम लोग काफी परेशान हैं। बाद में बात करते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। बक्सर में मालगोदाम प्लेटफार्म संख्या एक के समीप है। जो डाउन लाइन से सटा हुआ है। फिलहाल इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास रात नौ बजे तक जारी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here