-रोहतास जिले के डेहरी में थी तैनाती, देर शाम की घटना
बक्सर खबर। जिले के रहने वाले युवा सेक्शन अधिकारी रोहित कुमार (31) की बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे सिकरौल थाना के दफाडीह गांव के निवासी थे। सूचना के अनुसार बुधवार की देर शाम अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। रोहतास जिला थाना धौडाड, ग्राम लेरूआ के समीप एनएच पर उनकी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
जब पुलिस को जानकारी मिली तो शव को कब्जे में लिया और परिजनों सूचना दी। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे डेहरी जल संसाधन विभाग में सेक्शन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। काम समाप्त होने के उपरांत सासाराम स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे। उनका शव देख परिवार के लोग बिलख पड़े।































































































