रामरेखा घाट पर स्नान के दौरान बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

0
571

मोहम्मदाबाद के युवक दाह संस्कार में आए थे बक्सर, स्पलेंडर लेकर फरार हुआ मुंह बांधा चोर                                    बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामरेखा घाट पर शनिवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। श्मशान घाट में दाह संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की बाइक स्नान के दौरान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। पूरी घटना घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार वर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष, पिता अनिल कुमार वर्मा, निवासी जफरपुरा मोहल्ला, मोहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर 10 जनवरी को अपने रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने बक्सर आए थे। दाह संस्कार के उपरांत वे लगभग 1:20 बजे दिन में अपनी मोटरसाइकिल से रामरेखा घाट पहुंचे और विवाह मंडप में बाइक खड़ी कर स्नान करने चले गए।

करीब 40 मिनट बाद जब वे स्नान कर लौटे तो देखा कि जहां बाइक खड़ी की थी वहां से वह गायब थी। पीड़ित ने बताया कि रामरेखा घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि लगभग 1:52:18 बजे एक अज्ञात युवक, जिसने मुंह बांध रखा था, मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाता दिखाई दे रहा है। आरोपी के मुंह पर नीले रंग का मफलर बंधा हुआ था।चोरी गई मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की स्पलेंडर+ (ब्लैक एंड एक्सेंट रंग) है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP61 BD 1463 है। बाइक का चेसिस नंबर MBLHAW120NHL05459 तथा इंजन नंबर HA11EDNHL40812 बताया गया है। यह मोटरसाइकिल अभिषेक वर्मा के छोटे भाई अंकित वर्मा के नाम से पंजीकृत है। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला तो पीड़ित ने उसी दिन नगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने एवं बाइक बरामद कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here