केबीसी की तर्ज पर खेल ज्ञान, बिहार सेंट्रल स्कूल बना विजेता

0
71

—डॉ. सीएम सिंह ने ‘अमिताभ’ बन पूछे सवाल, रोटरी क्लब की 15वीं खेल ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम                                                                          बक्सर खबर। स्वर्गीय डॉक्टर आरपी जायसवाल की स्मृति में रोटरी क्लब की ओर से शनिवार को सिविल लाइन स्थित रोटरी सहेली भवन में खेल ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता इस वर्ष अपने 15वें संस्करण में पहुंच चुकी है और हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम ने दर्शकों और प्रतिभागियों दोनों का दिल जीत लिया। शहर के मशहूर चिकित्सक एवं रोटरी के पूर्व डीजी डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत 15 वर्ष पहले की गई थी, जिसे रोटरी क्लब हर साल पूरे उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित करता आ रहा है। खास बात यह रही कि इस बार भी एंकर की भूमिका खुद डॉ. सीएम सिंह ने निभाई और महानायक अमिताभ बच्चन की शैली में सवाल-जवाब करते हुए प्रतिभागियों से हंसी-मजाक और संवाद ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। उम्र के इस पड़ाव पर भी रोटरी और समाज के प्रति उनका जोश देख सभी में ऊर्जा का संचार हो गया।

इस वर्ष का आयोजन रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम के नेतृत्व में आकर्षक और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शहर के नौ विद्यालयों—बिहार सेंट्रल स्कूल, बिहार पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, डीएवी स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, मिलेनियम स्कूल, बक्सर पब्लिक स्कूल, रोटरी सहेली सेंटर एवं सरस्वती विद्या मंदिर‌ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कैम्ब्रिज स्कूल के प्रतिभागी उपविजेता रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।

फोटो – खेल ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देते रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम, डॉ सीएम सिंह व अन्य सदस्य

कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. सीएम सिंह एवं अन्य वरिष्ठ रोटरी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन, स्व. डॉ. आरपी जायसवाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करने और राष्ट्रगान के साथ किया गया। अपने संबोधन में डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि रोटरी क्लब विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए इस तरह के आयोजन लगातार करता रहेगा। उन्होंने कहा, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सिर्फ पंख नहीं, बल्कि मजबूत हौसले की जरूरत होती है। वहीं डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि खेल ज्ञान प्रतियोगिता हर साल बक्सर में नया इतिहास रच रही है। कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों में सौरभ तिवारी, मनीष पांडेय, आशुतोष अस्थाना, दीपक अग्रवाल, निर्मल कुमार सिंह, टीएन चौबे, सत्येंद्र सिंह, एसएम साहिल सहित कई रोटरी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here