– विधायक ने बताया इसके अलावा पत्नी को 2900 सौ और बच्चे को 750 रुपये की मिलेगी मासिक सहायता
बक्सर खबर। थर्मल पावर बक्सर के परिसर में गुरुवार को दुर्घटना के दौरान गया के कामगार राज कुमार की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद कर्मियों में गहरा आक्रोश था। आज शुक्रवार को सदर विधायक आनंद मिश्रा ने थर्मल पावर के अधिकारियों से बात की और पावर मेक जिस कंपनी के अंतर्गत वह युवक काम कर रहा था। उनके अधिकारियों से बात कर परिवार को मुआवजे के अलावा पत्नी और बच्चे को मासिक सहायता उपलब्ध कराने का दबाव डाला। इस संबंध में विधायक के मीडिया सेल प्रतिनिधि ने बताया
राजकुमार की पत्नी संगीता को ड्राफ्ट के माध्यम से 11 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यह कार्य दस दिनों के अंदर पूरा होगा। साथ ही उसके परिजनों को फिलहाल अंतिम संस्कार के लिए एक लाख रुपये की नकद सहायता दी गई है। इसके अलावा पत्नी की जीविका के लिए 2900 रुपये प्रतिमाह और बच्चे की परवरिश के लिए 750 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। जिसकी अवधि व्यस्क होने तक रहेगी। विधायक ने कहा हमारी संवेदना सभी कामगारों के साथ है। उनकी हकमारी किसी स्थिति में नहीं होनी दी जाएगी। सूचना के अनुसार मुआवजे की राशि के अलावे लगभग 16 लाख पीएएफ की राशि व कर्मियों तथा एसजेवीएन की तरफ से मिलाकर लगभग 32 लाख रुपये की राशि परिवार को दी जाएगी।






























































































