उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित बक्सर खबर। शहर के पौराणिक और अति प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर की न्यास समिति के गठन को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अंतर्गत निबंधित सार्वजनिक धार्मिक न्यास है, जिसका पूर्व कार्यकाल समाप्त हो चुका है। अब नई 11 सदस्यीय न्यास समिति के गठन के लिए योग्य नागरिकों से आवेदन मांगे गए हैं। सदर एसडीएम अविनाश कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय पटना के निर्देश, एडीएम अरुण कुमार सिंह तथा बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के आदेश के आलोक में न्यास समिति का गठन किया जाना है। इस पूरी चयन प्रक्रिया के पदेन अध्यक्ष सदर अनुमंडल पदाधिकारी होंगे।
न्यास समिति में उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए जिले के ऐसे नागरिक पात्र होंगे, जिनका चरित्र स्वच्छ हो, कोई आपराधिक इतिहास न हो तथा जो मंदिर या मठ से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभान्वित न होते हों। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व में कुछ लोगों द्वारा दिए गए आवेदन विहित प्रपत्र में नहीं थे, इसलिए वे अमान्य हैं। ऐसे सभी आवेदकों को पुनः निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जनवरी की अपराह्न 5 बजे तक निबंधित डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर अनुमंडल कार्यालय, बक्सर में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।






























































































