सिकटौना में संतोष वर्मा का पुतला फूंका, कड़ी कार्रवाई की मांग बक्सर खबर। मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए विवादित और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ गुरुवार को जमकर विरोध हुआ। इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना स्थित विश्वामित्र सेना द्वारा संचालित श्रीधराचार्य गुरूकुलम में छात्रों और विश्वामित्र सेना के पदाधिकारियों ने पुतला दहन कर अपना गुस्सा जताया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसी भी उच्च पदस्थ अधिकारी का किसी समाज विशेष पर इस तरह टिप्पणी करना न केवल गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि समाजिक सौहार्द और संविधानिक मर्यादा के बिल्कुल खिलाफ है। छात्रों ने सरकार से तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की।
विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने स्पष्ट कहा कि बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों की मानसिकता समाज में जहर घोलती है। इसलिए प्रशासन को तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस तरह की टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो विश्वामित्र सेना को बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।






























































































