विधायक बनने के बाद पहली बार नगर परिषद की बैठक में शामिल हुए आनन्द मिश्र

0
201

मनमानी बर्दाश्त नहीं, मंत्रालय और विधानसभा तक मुद्दे उठाने की तैयारी                                                      बक्सर खबर। नगर परिषद बक्सर की बोर्ड की बैठक बुधवार को आयोजित हुई, जिसमें सभी वार्ड सदस्य, कार्यपालक पदाधिकारी और नगर प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति कमरून निशा और उप-चेयरमैन ने संयुक्त रूप से की। सदर से विधायक बनने के बाद पहली बार आनन्द मिश्र ने नगर परिषद की बैठक में भाग लेते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि जनता के प्रति जवाबदेही सबसे पहले, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए, ताकि आम जनता को सीधे लाभ मिल सके। अनावश्यक देरी जनता के अधिकारों में कटौती है।

आनन्द मिश्र ने बेबाकी से कहा कि जो भी अधिकारी मनमानी करेगा या कमीशन मांगेगा, उसके खिलाफ मैं खुद शिकायत दर्ज करवाऊंगा। जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी तक करवाई जाएगी। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन आने पर वह व्यक्तिगत स्तर पर हस्तक्षेप कर समाधान सुनिश्चित करेंगे। विधायक ने साफ कहा कि बक्सर के विकास में यदि किसी भी स्तर पर बाधा आती है, तो वह मंत्रालय से लेकर विधानसभा तक हर मंच पर आवाज उठाने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here