बक्सर का पासपोर्ट केंद्र अन्य जिलों से बेहतर: स्वधा रिजवी 

0
78

डाकघर के आसपास नियमित गश्त सुनिश्चित कराने का आग्रह, छोटी कमियां जल्द होंगी दूर                          बक्सर खबर। स्थानीय डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में बुधवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी स्वधा रिजवी ने कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि बक्सर का पासपोर्ट केंद्र कई अन्य जिलों की तुलना में बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वधा रिजवी ने केंद्र में कार्यरत कर्मचारी रॉकी कुमार से दस्तावेज अपलोड से जुड़ी तकनीकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द ही उनके स्तर से करा दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने केंद्र पर मौजूद आवेदकों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई मामलों का निपटारा किया।

बाकी मुद्दों पर भी उन्होंने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान स्वधा रिजवी ने स्थानीय पुलिस गश्ती के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जिला पुलिस पदाधिकारी से बात कर पासपोर्ट सेवा केंद्र के आसपास नियमित गश्त सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। उन्होंने डाक अधीक्षक कुमारी सरिता को भी निर्देश दिया कि यदि किसी दिन पुलिस गश्त न हो तो इसकी जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को तुरंत दी जाए। डाक अधीक्षक सरिता कुमारी से बातचीत में स्वधा रिजवी ने कहा कि यहां की कार्यप्रणाली अन्य जगहों की तुलना में अधिक सुव्यवस्थित है। उन्होंने कुछ मामूली कमियों को तुरंत दूर करने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक आदित्य राज, डाकपाल महेंद्र मिस्त्री, धनराज कुमार, अभिषेक कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here