फरार आरोपियों की तलाश तेज,17 नामजद, तीन गिरफ्तार बक्सर खबर। चुनावी रंजिश में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव के सुरेंद्र पासवान की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार शाम जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया और तनाव फैल गया। पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 8 नवंबर की शाम विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र पासवान के परिवार ने तीन तारा चुनाव चिन्ह पर वोट नहीं दिया। इसी बात पर दबंगों का गुस्सा भड़क उठा। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज किया और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में सुरेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना रेफर किया गया, जहां करीब एक सप्ताह तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक की पुत्रवधु ने सत्येंद्र महतो, राजन कुमार और मिथिलेश कुमार सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।


































































































