पटना में पोस्टरों पर लिखा बिहार में बहार है आई, इस बार सनातन सरकार है बक्सर खबर। नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले राजधानी पटना आज खास संदेशों से गुलजार रहा। विश्वामित्र सेना ने शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है। इन पोस्टरों पर लिखा है बिहार में बहार है आई, इस बार सनातन सरकार है। विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने अपने संदेश में बिहारवासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ नई व्यवस्था को चुना है, वह राज्य के विकास की दिशा तय करेगा। उन्होंने बताया कि आने वाली सरकार डबल इंजन के दम पर बिहार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पोस्टरों में यह भी स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नई सरकार सांस्कृतिक विरासत और सनातन परंपराओं को संजोने तथा बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। राजकुमार चौबे का कहना है कि आधुनिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक गौरव भी आने वाले शासन का मजबूत स्तंभ होगा। आने वाले दिनों में बिहार त्वरित विकास, सुशासन और सांस्कृतिक गौरव इन तीन आधारों पर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।
































































































