अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया युवा मतदाता सम्मेलन बक्सर खबर। महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से “युवा मतदाता सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश पांडेय ने की, जबकि संचालन अभिनंदन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अभाविप दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री छोटू सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सिर्फ देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान की भी ताकत हैं। जब हम अपने मताधिकार का सही उपयोग करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि अभाविप का मानना है कि जागरूक युवा ही सक्षम लोकतंत्र की नींव रखते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और अपने मित्रों, सहपाठियों व परिवार को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि छात्र केवल शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे राष्ट्र निर्माण के सक्रिय भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता सम्मेलन का उद्देश्य यही है कि छात्र समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करें और मतदाता जागरूकता फैलाएं।

कार्यक्रम के अंत में विराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनीश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक राहुल कुमार, जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, विवेक पांडेय, आदित्य गुप्ता, दिव्यांशु मिश्रा, नंदन कुमार, अनिकेत सिंह, अभिषेक मिश्र, निर्भय ओझा, सत्यम कुमार, नीतीश पटेल, सदानंद पांडेय, सुधांशु ओझा, अंशिका सिंह, हिमानी कुमारी, पूनम सिंह, गोल्डी मिश्रा, पूजा मिश्रा, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, काजल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
































































































