जिलाध्यक्ष और सदस्यों ने डीईओ, डीपीओ और डीटीओ को सौंपा ज्ञापन बक्सर खबर। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई की पुनर्गठित कमेटी ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से औपचारिक भेंट की। इस दौरान स्कूलों से जुड़ी कई अहम समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में नए पदाधिकारियों ने जिला के अधिकारियों को स्कूलों की वास्तविक परेशानियों से अवगत कराया। इनमें आरटीई के मानकों को लागू करने में आ रही दिक्कतें, नामांकन की राशि अब तक स्कूलों तक नहीं पहुंचना, आधार आईडी की जटिलता, टीसी पर काउंटर साइन कराने की प्रक्रिया, स्कूल रजिस्ट्रेशन में अड़चनें, यूडाईस पोर्टल की तकनीकी खामियां जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। कमेटी ने स्कूल वाहनों से संबंधित परेशानियों को भी विस्तार से रखा और उचित समाधान की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के नेतृत्व में बनी इस नई कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार पाठक चुने गए हैं। इनके साथ उपाध्यक्ष बने भरत प्रसाद, सचिव सरोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, जबकि संयुक्त सचिव पद पर रवींद्र सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी और प्रकाश पांडेय का चयन हुआ है। कन्हैयालाल राय और बसंत सिन्हा भी टीम में शामिल किए गए हैं। जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप पाठक ने कहा कि निजी विद्यालय बच्चों की शिक्षा में अहम योगदान दे रहे हैं, लेकिन लगातार तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों से गुजरना पड़ रहा है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर यथासंभव सहयोग किया जाएगा।