72 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, बक्सर पत्रकार संघ ने जताया शोक बक्सर खबर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार शर्मा की माता पार्वती शर्मा पत्नी सदानंद शर्मा का मंगलवार की सुबह दिल्ली के आयुष्मान अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले दो वर्षों से बीमार चल रही थीं और वहीं उनका इलाज चल रहा था। पार्वती देवी 72 वर्ष की थीं। वे ज्योति बाई फुले के विचारों से प्रभावित होकर शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में जीवनभर सक्रिय रहीं। वर्ष 2017 में उन्होंने बतौर प्रधानाध्यापिका सेवा से सेवानिवृत्ति ली थी। पार्वती देवी अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
बड़ा बेटा सुशील शर्मा दिल्ली के आयुष्मान ग्रुप में एडमिन पद पर कार्यरत हैं। मंझला बेटा वाराणसी स्थित केपीटीएल में प्लानिंग ऑफिसर हैं। सबसे छोटे बेटे सुनील शर्मा जिले में पत्रकारिता जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। वर्तमान में आज अखबार के ब्यूरो चीफ है। बेटियों में मीनाक्षी शर्मा अधिवक्ता हैं जबकि दूसरी बेटी भी विवाहिता हैं। परिवार के सदस्य दिल्ली से शव लेकर बक्सर आ रहे हैं। देर शाम तक पार्थिव शरीर जिले में पहुंच जाएगा। बुधवार की सुबह कोईरपुरवा मोहल्ला स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकलेगी और अंतिम संस्कार होगा।पार्वती देवी के निधन पर बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय सहित संघ से जुड़े कई पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक की खबर फैलते ही मोहल्ले और जिले के लोग पारिवारिक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।