———सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब बक्सर खबर। शुक्रवार को विश्वामित्र सेना की “सनातन जोड़ो यात्रा” तीसरे दिन भी पूरे उत्साह और आस्था के साथ निकाली गई। यात्रा दोपहर एक बजे विश्वामित्र सेना के प्रधान कार्यालय से शुरू हुई, जिसमें गाड़ियों का लंबा काफिला शामिल था। नगर ही नहीं, आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा से जुड़े। यात्रा के दौरान जगह-जगह पूजा-अर्चना हुई और श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म की परंपराओं को जीवंत रखने का संकल्प लिया। आमजन और युवाओं में इस दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि हाल ही में भगवान वामन अवतार के जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं का जेल परिसर स्थित जन्मस्थल पर पहुंचना यह साबित करता है कि बक्सर की पहचान सनातन से ही जुड़ी है। उन्होंने मांग की कि भगवान वामन मंदिर को जेल परिसर से बाहर लाया जाए और विश्वामित्र कॉरिडोर का निर्माण हो, ताकि बक्सर का विकास अयोध्या और काशी की तरह हो सके।

राजकुमार चौबे ने कहा कि यदि इन कदमों को अमल में लाया गया तो बक्सर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल बन जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हमारा संकल्प है कि बक्सर को उसका खोया हुआ गौरव वापस दिलाकर, बिहार की धार्मिक राजधानी बनाएंगे और तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।