-मीटर बाईपास करने का आरोप, पांच ग्रामीणों पर चोरी की प्राथमिकी
बक्सर खबर। बिजली विभाग की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने शनिवार को फ्लावर मिल में छापा मारा। वहां मीटर को बाइपास कर मोटर चलाने की शिकायत पकड़ में आई। विभाग ने इस आरोप में फ्लावर मिल के संचालक पर 42 लाख 78 हजार 177 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसकी प्राथमिकी सोनवर्षा थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्पेशल टीम में आरा के अधिक्षक अभियंता ऋतु अभिषेक व बक्सर के कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह समेत कई कनिय पदाधिकारी शामिल थे। इन लोगों द्वारा सोनवर्षा थाना के कड़सर गांव में फ्लावर मिल की जांच की।
यह मिल प्रशांत चौधरी का है। उनके यहां 66 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस एवज में यह जुर्माना लगाया गया है। शिकायती आवेदन में कहा गया है। इनके यहां पहले से कनेक्शन मौजूद है। लेकिन, मिटर के पहले तार में दूसरा तार जोड़ कर ऐसा किया जा रहा था। सूचना के अनुसार जिस विद्युत भार का कनेक्शन इनके द्वारा लिया गया था। उससे कहीं ज्यादा का इस्तेमाल यहां हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ केसठ प्रखंड के जेई अवनीश कुमार द्वारा प्रखंड के किरनी गांव में जांच की गई। इस गांव में रामजीत सिंह, रामजी यादव, चिंता देवी पति ददन यादव, कामता यादव धनजी सिंह, इन पांच लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।