सीताराम उपाध्याय संग्रहालय का किया परिभ्रमण, रामायण-महाभारत की झलक देख हुए अभिभूत बक्सर खबर। अपनी विरासत को जानने और संस्कृति से रूबरू होने के लिए जिले के कई विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को सीताराम उपाध्याय संग्रहालय का परिभ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने दुर्लभ मृण्मूर्तियां, देवी-देवताओं की प्रस्तर प्रतिमाएं और पुरातात्विक महत्व की सामग्रियां देखीं। संग्रहालय प्रभारी डॉ. शिव कुमार मिश्र ने बताया कि यहां संगृहीत कला-वस्तुएं न सिर्फ स्थानीय इतिहास को जीवंत करती हैं बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक व शोधार्थियों के आकर्षण का केंद्र भी हैं।
एमपी हाईस्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को प्राचार्य अरविंद कुमार, पुरुषोत्तम पांडेय, मधु, गोविंद, सुमन और अंजू कुमारी ने संग्रहालय की वस्तुओं से परिचित कराया। रामायण और महाभारत से जुड़ी मृण्मूर्तियों को देख बच्चे काफी प्रभावित हुए। दीर्घा में लगाई गई प्रदर्शनी में बिहार व बक्सर के पुरातात्विक और पर्यटन स्थलों तथा विरासत भवनों की तस्वीरें दिखाई गईं। बच्चों ने इन्हें देखकर अपनी संस्कृति और परंपरा से गहरा जुड़ाव महसूस किया। इस अवसर पर संग्रहालय के मोहम्मद आशिक, अभिषेक चौबे, अभिनंदन कुमार, झूना समेत अन्य कर्मचारियों ने बच्चों को सहयोग किया।