बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पैकेट बांटकर कहा, मुसीबत में हम साथ हैं बक्सर खबर। बाढ़ से जूझ रहे उमरपुर दियारा के परिवारों के चेहरों पर मंगलवार को थोड़ी राहत की मुस्कान दिखी, जब विश्वामित्र सेना के सदस्य खुद पैकेट लेकर उनके बीच पहुंचे। राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर, शाहाबाद संयोजक कृष्ण शर्मा की अगुवाई में टीम ने चावल, आटा, दाल, नमक और जरूरी खाद्य सामग्री बांटी।
राजकुमार चौबे ने कहा, “हमारा काम सिर्फ सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं है। जब मुश्किल घड़ी आती है, तो जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना भी हमारा फर्ज है।” इस सेवा अभियान में बबन प्रधान, सचिन खरवार, राजबली गोंड, बिक्कू सिंह और अरविंद यादव भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।