किला मैदान स्थित रामलीला मंच से 4 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा बक्सर खबर। भगवान वामन द्वादशी के पावन अवसर पर आगामी 4 सितंबर को एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा किला मैदान स्थित रामलीला मंच से शुरू होगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वामन भगवान के मंदिर में संपन्न होगी। वामन ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जिसमें वे घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। इस अभियान के तहत सनातन धर्म के अनुयायियों, महिलाओं, युवाओं और सभी धर्मालंबियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की जा रही है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह भक्ति रंग में रंगने लगा है। लोगों में इस बार की रथयात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में वामन ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष मनमन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रेम मिश्रा उर्फ भाई जी, सचिव सिकंदर यादव, मुकेश राम उर्फ बिरप्पन, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू, सागर सिंह, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, अविनाश राय उर्फ बबुआ, मुकेश सिंह, जय शंकर राय, निक्कू ओझा, सचिन पाण्डेय, शिक्षक नेता शिवजी दुबे, प्रेम तिवारी, कमलाकर मिश्रा, राहुल राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।