नैनिजोर और आसपास के टोलों में सामग्री वितरण, लोगों को बीमारियों से बचाव की दी सलाह बक्सर खबर। रेड क्रॉस सोसाइटी ने रविवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनिजोर गांव और आसपास के बाढ़ प्रभावित दर्जनों डेरा-टोला में राहत सामग्री पहुंचाई। पीड़ित परिवारों को चूड़ा, गुड़, बिस्किट, सत्तू, मोमबत्ती, दिया, सलाई जैसी जरूरी वस्तुएं दी गईं। इस मौके पर रेड क्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, आपदा प्रभारी राजीव सिंह, स्कूटी कमेटी से अविनाश जायसवाल, रितेश उपाध्याय, ओमजी यादव, कार्यालय सहायक अवधेश एवं मुख्तार अहम भूमिका में रहे।
ग्रामीणों को पानी घटने के बाद बढ़ते मच्छरों और बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर इलाज कराने की सलाह दी गई। गंगा में नहा रहे बच्चों को बाहर निकालकर उनके परिजनों को बुलाया गया और सावधानी बरतने के लिए अपील की गई। डॉ. श्रवण तिवारी ने लोगों से घर में रहने और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं आपदा प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रही है और भविष्य में भी किसी भी आपदा की घड़ी में मजबूती से खड़ी रहेगी।