16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महा अभियान बक्सर खबर। जमीन के कागजों में गड़बड़ी, नाम में गलती, बंटवारे या विरासत का झंझट… अब घर बैठे होगा समाधान। जिला प्रशासन ने इसके लिए ‘राजस्व महा अभियान’ की शुरुआत कर दी है, जो 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों में चलेगा। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का आगाज किया। यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को संदेश देगा “जमीन के कागज में करें सुधार, राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार।”
क्या-क्या होगा अभियान में: ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार- नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से जुड़ी गलतियों का समाधान। छूटी हुई जमाबंदी का डिजिटलीकरण- पुरानी ऑफलाइन जमाबंदियों को भी ऑनलाइन किया जाएगा। विरासत व बंटवारा नामांतरण- मृतक रैयतों के उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज होंगे और संयुक्त संपत्ति का बंटवारा रिकॉर्ड में अलग-अलग किया जाएगा। कैसे मिलेगा फायदा: अंचल स्तर से राजस्व कर्मी घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति, आवेदन पत्र और पंपलेट देंगे। फिर तय तारीख पर कैंप लगाकर आवेदन लिए जाएंगे।

जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11:30 बजे नगर भवन, बक्सर में उन्मुखीकरण कार्यक्रम होगा। इसमें जिलाधिकारी के साथ सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहेंगे। जिला प्रशासन ने सभी आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी जमीन से जुड़े कागज पक्के कराएं।