चार साल की जद्दोजहद के बाद मिला न्याय

0
671

सात निश्चय योजना के अंतर्गत कराए गए कार्य का 2.25 लाख रुपये का भुगतान                                             बक्सर खबर। चार वर्षों से सात निश्चय योजना के अंतर्गत कराए गए कार्य की भुगतान राशि के लिए परेशान एक ग्रामीण को आखिरकार न्याय मिल गया। रामपुर गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताक अंसारी, पिता स्वर्गीय इसराईल अंसारी, को उनके द्वारा कराए गए कार्य का बकाया दो लाख पच्चीस हजार सात सौ चवालीस रुपए का भुगतान जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद करा दिया गया। परिवादी ने 29 मई 2025 को लोक शिकायत निवारण अधिनियम, 2015 के अंतर्गत एक परिवाद दायर किया था, जिसमें उन्होंने चार वर्षों से लंबित भुगतान की समस्या को उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, केसठ को नोटिस जारी किया गया।

लोक प्राधिकार द्वारा मामले की जांच कराई गई, जिसमें परिवादी की शिकायत सत्य पाई गई। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया गया। तय समय सीमा के भीतर 2.25 लाख की राशि का भुगतान कर परिवाद का निवारण कर दिया गया। मोहम्मद मुस्ताक अंसारी ने कहा कि वे बीते चार वर्षों से इस भुगतान के लिए लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। परिवाद का निपटारा होने के बाद उन्होंने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और अधिनियम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “यह अधिनियम आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अगर यह व्यवस्था न होती, तो शायद मुझे कभी मेरा पैसा नहीं मिलता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here