रक्तदान से नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, हृदय और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम: सुमित बक्सर खबर। पावन सावन मास के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग संस्था द्वारा नगर परिषद के पीछे मध्य लोहंदी भवन में भव्य “महादान-जीवनदान रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाई। शिविर में रेड क्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव डॉ श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं एचडीएफसी बैंक से प्रकाश जी ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। शिविर में कुल 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें तीन महिलाएं – सुमेघा कुमारी, हर्षिता अग्रवाल, निधि केजरीवाल ने भी भाग लिया। अन्य प्रमुख रक्तदाताओं में अखिलेंद्र चौबे, सौरभ टिबरीवाल, प्रशांत राय, विवेक शर्मा, अनमोल अग्रवाल समेत कई युवा शामिल रहे।
सुमित मानसिंहका ने बताया कि रक्तदान से नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, हृदय और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है, और शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है। साथ ही रक्तदान से पहले और बाद में निःशुल्क जांच होती है, जिससे व्यक्ति को अपनी स्वास्थ्य स्थिति का भी पता चलता है। संस्था के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने कहा कि एक यूनिट रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। यह शिविर इस माह का दूसरा रक्तदान शिविर था। संस्था का अगला शिविर 28 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इच्छुक युवक-युवतियां 8804433322 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

संस्था के प्रमुख प्रविव रंजन ने कहा, “हम हर शुभ अवसर पर रक्तदान को ‘शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा’ के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया जा सके।” उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार भी जताया। इस शिविर को सफल बनाने में एचडीएफसी बैंक, इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र, माखन भोग हीरो समेत कई संगठनों ने सहयोग दिया। ब्लड संस्था के प्रियेश, प्रभा रंजन, नसीम नायक, रविरंजन पांडेय, कुमार गौरव, निशा कुमारी समेत ब्लड बैंक के चंदन, संतोष, अनुराग, मुकेश, अवधेश आदि की सक्रिय भूमिका रही।
Aditya Kumar