-बाइक छुड़ाने पहुंचे थे वीर कुंवर सिंह चौक, नेता ने लगाया रुपये मांगने का आरोप
बक्सर खबर। वीर कुंवर सिंह चौक पर बसपा नेता की ट्रैफिक दरोगा के साथ भिड़ंत हो गई। बाइक के साथ पकड़े गए युवक की पैरवी के लिए आए थे। लेकिन, मामला सुलझने की बजाय उलझ गया। जो बाइक सवार युवक बगैर कागजात व हेलमेट के आरोप में रोका गया था। वह ट्रैफिक वाले कर्मी की वीडियो बनाने लगा। और ड्यूटी पर तैनात दरोगा उसका वीडियो बनाने लगा। खुद को बसपा के प्रदेश महासचिव बताने वाले अभिमन्यु कुशवाहा दरोगा पर गाली देने, पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगा रहे थे। दूसरी तरफ उक्त दरोगा इस बात से इनकार करते रहे।
विवाद शांत हुआ तो ट्रैफिक दरोगा गौतम कुमार ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाने को दी। जिसमें कहा गया है, उक्त नेता मेरे विरूद्ध एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। वे स्कॉर्पियो से आए थे। जिस पर बसपा प्रदेश सचिव का बड़ा स्टीकर व आगे एक बोर्ड भी लगा था। उक्त एसआई से बारे में संपर्क करने पर उन्होने बताया, बाइक सवार के पास हेलमेट था न डीएल। उसकी बाइक रोक कर रखा गया था। लेकिन, मौका देख वह भागने लगा। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोका तो नेता को बुलाकर वह हंगामा करने लगा। उसकी बाइक को नगर थाने में रखा गया है।