अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर हुआ मुकाबला, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह बक्सर खबर। इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के मौके पर ‘शतरंज खेल’ का आयोजन धूमधाम से किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस मुकाबले में अलग-अलग हाउस के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शतरंज के इस बौद्धिक खेल में बच्चों ने न सिर्फ अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि गहरी रुचि भी दिखाई। लड़कों के वर्ग में अनय ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि लड़कियों में हर्षिता ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मारी।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा राय और शिक्षक शिव का अहम योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को शतरंज जैसे खेलों के प्रति जागरूक किया और उनके भीतर रणनीतिक सोच को विकसित करने का अवसर भी प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन की माने तो ऐसे आयोजनों से छात्रों में मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन और धैर्य की भावना भी मजबूत होती है।