———- संवाद और सहमति के अभाव में लिया गया निर्णय बक्सर खबर। “बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार” के मूल मंत्र पर काम करने वाली सहकार भारती की जिला इकाई को भंग कर दिया गया है। 14 जुलाई को इकाई की घोषणा की गई थी, लेकिन कार्यक्रम की रूपरेखा, संवाद और संगठनात्मक सहमति जैसी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी नहीं हो सकीं।
सहकार भारती के सूत्रों के अनुसार, लोगों की भागीदारी और विचार-विमर्श के बिना की गई घोषणा अधूरी रह गई, जिस कारण पूर्व घोषित इकाई को रद्द करने का फैसला लिया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर बक्सर की नई इकाई की घोषणा की जाएगी।