251 जोड़ों ने वैदिक मंत्रों के साथ किया सामूहिक रुद्राभिषेक, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु बक्सर खबर। डुमरांव स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। रुद्र सागर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम में 251 दंपति जोड़ों ने भाग लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। शिवलिंग पर जल, दूध, दही, घी, शहद और बेलपत्र चढ़ाते हुए श्रद्धालु सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते दिखे। पूरे कार्यक्रम की शुरुआत शुद्ध वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। मुख्य आचार्य विंध्याचल ओझा की अगुवाई में पं संजीव मिश्र, बलिराम उपाध्याय, अरुण चौबे, शशि तिवारी, रोहित ओझा समेत अन्य आचार्यों की मंडली ने विधिवत रुद्राभिषेक कराया। पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” और “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंगा दिखा।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों और शहरों से भी बड़ी संख्या में भक्त आयोजन में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने इसे शिवभक्ति का अद्भुत अनुभव बताया। रुद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रवि शंकर चौबे की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका भी उल्लेखनीय रही। राजेश सैनी, रिंटू चौबे, डबलू चौबे, रितेश सिंह उर्फ भूटेली, कुंदन सिंह, विशाल चौबे, सोनू ओझा, अजीत पांडेय सहित कई लोगों ने पूरे मनोयोग से व्यवस्थाएं संभालीं। विशेष बात यह रही कि यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क था। सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान और भंडारे की उत्तम व्यवस्था की गई थी। संस्थान के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में इस आयोजन को हर वर्ष और भी भव्य रूप में किया जाएगा।