-एक ही दिन गांव में हुई दो घटनाओं से लोग मर्माहत
बक्सर खबर। धान के बिचड़े को पानी देने गए किसान की करंट लगने से सोमवार को मौत हो गई। दुर्घटना राजपुर थाना के डिहरी गांव की है। सूचना के अनुसार जय शंकर राय (65वर्ष) घर से सुबह खेत की तरफ गए थे। वहां बिचड़े में पानी कम दिखा तो पास में लगे बोरिंग को चलाने पहुंचे। जैसे ही स्टार्टर का बटन दबाया। उनके शरीर में करंट दौड़ गया। ऐसा स्टार्टर के कारण हुआ या आस-पास किसी कटे तार के संपर्क में आने से।
यह किसी को स्पष्ट रूप से पता नहीं चला। क्योंकि दुर्घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर ग्रामीणों को पता चला, बोरिंग के समीप जय शंकर राय गिरे पड़े हैं। परिजन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए। लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया, एक ही दिन गांव में दो दुर्घटनाएं होने से पूरे गांव में मातम पसर गया है। हम सभी इससे बहुत दुखी हैं।