बक्सर खबर। चौसा थर्मल पावर गेट के पास सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात अपराधियों ने राजद कार्यकर्ता अर्जुन यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से एक संदिग्ध यामाहा बाइक बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि बाइक की पहचान हुई है और इस कड़ी से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी गई है।
घटनास्थल के पास से संदिग्ध स्थिति में एक यामाहा बाइक बरामद हुई, ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने वारदात के दौरान इस्तेमाल किया था। फॉरेंसिक टीम ने बाइक की गहन जांच की है और उस पर मिले फिंगरप्रिंट और अन्य सबूतों को संरक्षित किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बाइक बनारपुर गांव के एक युवक की है। पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी और थर्मल पावर से जुड़े मामलों की भी जांच कर रही है।

अर्जुन यादव चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के नेता भी थे और पाइपलाइन कार्यों से भी जुड़े हुए थे। एसपी शुभम आर्य ने कहा, “यह एक गंभीर मामला है। हमारी टीमें हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं। घटनास्थल से बरामद यामाहा बाइक हमारी जांच का महत्वपूर्ण सुराग है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक ही बाइक से तीनों अपराधी आते और जाते दिखाई दिए हैं।