27 जनवरी को होगा गड़हा महोत्सव संग विवाहोत्सव

0
867

बक्सर बखर। अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच की एक आवश्यक बैठक भरौली स्थित मंच के कैम्प कार्यालय में मंगलवार को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महोत्सव के दौरान दिन में सामूहिक विवाह एवं शायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बहुचर्चित प्रतिष्ठित स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव अगले माह 27 जनवरी 2024 दिन शनिवार को होगा।

बैठक में मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार राय, मंच के कोषाध्यक्ष व अभिनेता गायक गोपाल राय, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र मणि राय, महासचिव बृजेन्द्र राय, संगठन मंत्री रमेश यादव, रियाजूद्दीन राजू, हरेराम राय, कमलेश राय, संजय राय, कृष्णा पांडेय, दर्शन तिवारी, गोलू राय, गुड्डू आज़ाद, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here